Popular Posts

Saturday, November 24, 2012

भूत


विचारों में निमग्न ,
पहुंचा, नदी के रेती पर,
वहां बैठ, विचारों की
श्रंखला में ऐंठ,
अनबूझे, प्रश्नों में उलझ,
टकटकी लगी थी
नदी की धारा पर!
जहाँ, नदियों का संगम,
एक, दे धारा को गति,
अपना अस्तित्व
समेट रही थी!
यह गति, क्षणिक
भंवरों में उलझ, आगे
बढ़ जाती थी !
आह ! यह त्याग !
सोचा मैंने
एक नदी का |
तभी आहट, देखा,
कुछ लोग, उसे
अपने कन्धों पर,
उठाए, ले जा रहे थे,
वह कारुणिक दृश्य !
नहीं, अरे ! हम भी तो,
अपनी-अपनी,
मृतात्माओं का,
बोझ ढोते हैं, फिर,
क्यों हों उदास !
वह शव, जीवित हम,
वह चेतनाशून्य, हम
भावशून्य, एक जीवन का
तोड़ बंध, हम जड़ता का
बाँध बंध, दूसरों के सहारे,
अपनी-अपनी
चिता तक पहुंचते हैं !
और, जलकर, जलाकर,
राख का ढेर
बना देते है |
हुतात्माओं सा,
रूप धर, भूत बन,
मंडराते हैं |
____________

Sunday, November 18, 2012

मैं तो मंत्रमुग्ध हो जाता हूँ !


कभी हवा में हरहराते
पीपल के पत्तों को देखा है
मैंने तो देखा है
सुन हर-हर ध्वनि
मैं तो मंत्रमुग्ध हो जाता हूँ
कभी जलतरंगों पर
चांदनी को देखा है
मैंने तो देखा है
थिरकता चाँद देख
मैं तो मंत्रमुग्ध हो जाता हूँ
कभी सुबह और सांझ के
सूरज को देखा है
मैंने तो देखा है
अरुणिमा को देख
मैं तो मंत्रमुग्ध हो जाता हूँ
कभी घनी रात में
आसमा को देखा है
मैंने तो देखा है
टिमटिमाते तारों को देख
मैं तो मंत्रमुग्ध हो जाता हूँ
कभी किसी महफ़िल में
सुरों के साज को देखा है
मैंने तो देखा है
वादकों को झूमते देख
मैं तो मंत्रमुग्ध हो जाता हूँ !
      ---------------

Saturday, November 3, 2012

व्यापार


कवि की कल्पना का
यह कैसा आलोड़न,
भावों का क्षिप्र प्रवाह
या मन का निःस्वास |
पीड़ा का यह व्यापार ,
शब्द जाल में बंद भाव
खेल कर विचित्र दांव ,
कैश हो रहा भाव |                                                     
जीवन के दुःख और द्वंद्व ,
उलझा हुआ रहस्य ,
शब्दों का कठिन जाल
सुलझाएगा कोई तार !
मन का हलका कर भार ,
चाह रहा अपना प्रसार
या अनुभूति का व्यापार ,
अनुभव कर कहें वाह !
सिमट फिर पन्नों में ,
थैले में ढल , ढोएंगे ,
हल्दी , धनियाँ और दाल
हिस्से में, प्रसिद्धि का ढाल !